रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्व निर्धारित 16 सितंबर को बैठक में आए ग्राम वासियों के ग्राम पंचायत पातूपुर में प्राची स्वयं सहायता समूह और बजरंग बली स्वयं सहायता समूह ने दावेदारी पेश किया। जिसमें प्राची स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 373 ग्राम वासीऔर बजरंग बली स्वयं सहायता समूह के पक्ष में मात्र 93 पक्ष में रहे।
16 सितंबर को ग्राम पंचायत की बैठक आहूत कर कोटा चयन की कार्यवाही समय अपराहन 12:00 बजे से प्राथमिक विद्यालय बल्लीपुर पातूपूर परिसर में ग्राम प्रधान गीता वर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई।
कोटा चयन की इस बैठक में प्राची स्वयं सहायता समूह एवं बजरंग बली स्वयं सहायता समूह ने लिखित रूप से आवेदन प्रस्तुत कर कोटा अपने - अपने पक्ष में करने की मांग की।मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने प्राची स्वयं सहायता समूह के पक्ष में 373 लोगों ने समर्थन दिया वहीं बजरंग बली स्वयं सहायता समूह के पक्ष में मात्र 93 लोग खड़े दिखाई दिए। जिससे प्राची स्वयं सहायता समूह को 280 की बढ़त मिलने पर इस समूह के पक्ष में कोटा आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया गया
बैठक की कार्यवाही विकास खंड बीकापुर के प्रभारी खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव के उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा , रमाशंकर सिंह एवं ग्राम पंचायत /विकास अधिकारी पवन कुमार विनोद कुमार , सुरेश कुमार वर्मा एवं रवि कुमार सहित कोतवाली बीकापुर के कोतवाल सहित दर्जनों पुलिस बल भी उपस्थित रहे।
0 comments: