![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
ग्राम पंचायत पातूपुर की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की साल भर से अधिक समय से सम्बन्ध होकर चल रही है। नये दुकान चयन के लिए 25 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी चंद्रिका प्रसाद चौबे व ग्राम प्रधान गीता वर्मा के द्वारा एजेंडा निकल दिया गया है ।कोटा चयन की बैठक 9 सितंबर 2020 को खुली बैठक 12बजे प्राथमिक विद्यालय बल्लीपुर पर बुलायी गयी ।कोटा चयन में स्वयं सहायता समूह को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।जो अनुसूचित जाति आरक्षण के तहत होगा।चयन दावेदार को हाईस्कूल भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।बैठक में दावेदार को प्रापत्र लाना अनिवार्य होगा।आये हुए अधिकारी कर्मचारी के समक्ष प्रस्तुत करना पड़ेगा।
उक्त जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी चंद्रिका प्रसाद चौबे ने दी।
बताते चलें कि उक्त कोटा सम्बंधित मुकदमा अशोक कुमार वर्मा और मालती वर्मा की अपर आयुक्त खाद्य रसद मंडल फैजाबाद/अयोध्या के न्यायालय में पत्रावली विचाराधीन भी है।
0 comments: