01 September 2020

गोलियों के तड़तड़ाहट से सहमा सुरवाया। दबंगों ने जमकर गांव में मचाया कोहराम।



रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर अयोध्या।
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के सुरवारा गांव में 31 अगस्त की रात उस समय कोहराम मच गया जब गांव के दबंग ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ गांव के गरीब किस्मत अली के घर तांडव मचाना शुरू कर दिया। शराब के नशे में दबंगों ने पिस्टल से फायरिंग करते हुए लाठी डंडा व कुल्हाड़ी फरसा से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल किस्मत अली के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थाना क्षेत्र के शुरू आरा गांव में 31 अगस्त की रात 9:10 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव का दबंग प्रधान अपने साथियों के साथ शराब के नशे में किस्मत अली के परिवार पर टूट पड़ा । और जमकर उत्पात मचाते हुए फायरिंग की। घायल किस्मत अली के पुत्र अजमत अली निवासी सरवारा ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोपलगाया कि गांव निवासी विपक्षी विनय सिंह पुत्र गया बक्ससिंह, अजय सिंह पुत्र गया बक्स सिंह, शमशेर पुत्र टीडी प्रसाद, राकेश पुत्र साहबदीन, रामचंद्र पुत्र मनीराम ने दारू पीकर मेरे घर में घुसकर गाली देते हुए मेरे पिता को लाठी डंडा से बुरी तरह मारने लगे जब वह अपनी जान बचा कर भागे तो विपक्षी लाठी कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर पिता किस्मत अली के सर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। बचाव में हाथ की उंगलियां भी कट गई। जब घरवाले बीच-बचाव करने लगे तो विनय सिंह ने अपने पिस्टल से दो फायर भी किया। गांव के कुछ लोग गुहार पर जो बीच-बचाव करने आए थे उन्हें भी लाठी डंडे से पीटा गया। जिसमें कुसुमा पत्नी बंसीलाल जन्नतुल निशा पत्नी किस्मत अली किरण पुत्री बंसीलाल को भी चोटें आई हैं। दहशत फैलाने के नियत से जाते जाते विनय सिंह ने 5 फायर भी किया जिसमें चार कारतूस बरामद भी हुआ है। रात ही में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल किस्मत अली को नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है।अन्य घायलों का इलाज सीएससी मिल्कीपुर पर किया गया। विनय सिंह ने कहा कि रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
अजमत अली ने बताया कि ग्राम प्रधान विनय सिंह एक दबंग किस्म के अपराधी प्रवृति के व्यक्ति हैं जिनका पुराना अपराधिक इतिहास भी है। दबंगई  के चलते आए दिन गांव में दारू के नशे में दहशत व अराजकता फैलाने काम किया करते हैं। गांव के लोग घटना से सह में एवं डरे हुए हैं।  प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि अजमत अली की तहरीर पर विनय सिंह अजय सिंह शमशेर राकेश रामचंद्र के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: