11 September 2020

कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार के सारे उपक्रम फेल

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार के सारे उपक्रम फेल होते नजर आ रहे हैं अब कोरोनावायरस महामारी राम भरोसे हैं अब सारे खेल जीडीपी बढ़ाने के लिए ही खेला जा रहा है लॉक डाउन का अब कोई मायने नहीं रह गया जिससे जनता अब और लापरवाह बनती जा रही है बिना . मास्क सोशल डिस्टेंस व सेनीटाइजर के 80 प्रतिशत लोग सड़कों पर  टहलतेनजर आ रहे हैं व नगर के कपड़ा रेडीमेड सर्राफा  सब्जी दवा  किराना के अलावा राशन की दुकानों पर  तर ऊपर भीड़ लगी रहती है जब आवश्यकता कम थी तो सरकार द्वारा पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया था अब जब आवश्यकता है तो सरकार द्वारा पूरी तरह से छूट दे दी गई है यही वजह है कि कोविड-19 के देश विश्व के दूसरे स्थान पर पहुंच गया है अस्पतालों की हालत यह है कि मरीजों के खाने नाश्ते में भी जिम्मेदार लोगों द्वारा कमीशन खोरी का खेल खेला जा रहा है इतना ही नहीं मरीजों के खाना नाश्ता का कम गुणवत्ता का दिया जा रहा है मरीजों की दवा के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है कम गुणवत्ता की दवाओं के सेवन से मरीज मरने पर विवश हो रहे हैं मरीजों की समय-समय पर जांच के नाम पर भी कोरम पूरा की कर दिया जा रहा है मरीजों की देखभाल डॉक्टरों के बजाय अब वार्ड व लैब टेक्नीशियन नर्स व अन्य स्टाफ द्वारा कराया जा रहा है समय-समय पर भोजन हो नाश्ता कि मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसका मरीजों द्वारा विरोध भी किया गया मुख्य विकास प्रथमेश कुमार अधिकारी द्वारा हस्तक्षेप कर मामले को ठीक करने को कहा गया लेकिन मुख्य विकास अधिकारियों के निर्देश का भी कोई असर नहीं पड़ा कुछ डॉक्टरों द्वारा इस विरोध किया गया कि अब इन डॉक्टरों को जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया के कुछ डॉक्टरों ने दबी जुबान से डॉक्टरों का कहना है कि हम हर मरीज के घर पर पहुंचना संभव नहीं है मरीजों के घर जाने पर उनके घंटों इंतजार करना पड़ता है ऐसे में जिला मुख्यालय द्वारा डांट पिलाई जाती है कोरोनावायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है जिला प्रशासन रोक पाने में असफल साबित हो रहा है
वही नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आयुष व झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा जुखाम बुखार खांसी से संबंधित डॉक्टरों द्वारा धड़ल्ले से इलाज किया जा रहा है ऐसे में इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा कोरोना से संबंधित कोई मानक पूरा नहीं किया जाता है मरीजों के जीवन  के साथ खिलवाड़ कर उन्हें मरने की कगार पर छोड़ देते हैं जब उनकी हालत सीरियस होती है तो उन्हें राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज व कंट्रोल रूम के द्वार सूचना मिलने पर एंबुलेंस राजश्री मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सियाराम वर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि नगर में शुक्रवार की बंदी को सख्ती से लागू किया जाए वह सोशल डिस्टेंस मास का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए नगर 11 वार्डों के सभासदों प्रशांत कुमार सर्वेश कुमार मोनू सुदीप मोदनवाल अशोक चौरसिया जगदंबा कसौधन विजय सोनी शशि कुमार ध्रुव भोजवाल ने भी अपने-अपने वादों में सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंस मास्क सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर का प्रयोग लोगों से आग्रह किया नगर स्वास्थ्य अधिकारी आलोक कुमार ने कोरोनावायरस महामारी के चलते प्रत्येक शुक्रवार को नगर में सैनिटाइजर व सफाई अभियान चलाया जायेगा।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: