![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज।
उत्तर प्रदेश कसौधन वैश्य महासभा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन एवं प्रदेश महामंत्री जवाहरलाल कसौधन ने गोशाईगंज के सामाजिक निष्ठा व निरन्तर सक्रियता सामाजिक भागादारी रही दृष्टिगत करते हुए पवन कुमार कसौधन सुपुत्र श्री सियाराम कसौधन निवासी- गोसाईगंज अयोध्या को उत्तर प्रदेश कसौधन वैश्य महासभा में उनकी दायित्व भूमिका को देखते हुए कद को पदोन्नति करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया जिसमें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव कसौधन ने कहां मेहनत करने वाले व्यक्ति का पद बढ़ता है घटता नहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौधन ने कहां पवन कसौधन एक जुझारू व्यक्ति हैं हम उसके लिए अपनी आन बान शान सब कुछ दांव पर लगा देंगे जो व्यक्ति हमेशा सामाजिक कार्य मे लगा रहता है उसका नाम हमेशा आगे बढ़ता रहता है युवा जिला अध्यक्ष अरविंद कसौधन ने कहां जो भ्रामक प्रचार प्रसार करते हैं उनकी गिनती कहीं नहीं होती उनकी गिनती हमेशा पीछे की पंक्ति में की जाती है पवन कसौधन ने जोड़ने का काम किया है तोड़ने का काम नहीं किया इसलिए प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने उनके पद को पदोन्नति करके कद को बढ़ाया गया।
0 comments: