15 September 2020

पार्लियामेंट में उठा 'अयोध्या श्रीराम' एयरपोर्ट का मुद्दा, संजय सिंह बोले- किसानों को मिले उचित मुआवजा

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

मुआवजे में असमानता को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी  किसानों के समर्थन में उतर आए हैं.

 अयोध्या. भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या  में बनने जा रहे 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम' एयरपोर्ट का मुद्दा मंगलवार को आम आदमी पार्टी  के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में उठाया. आप सांसद ने सदन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण के लिये नंदापुर जनौरा व धर्मपुर गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है, लेकिन धर्मपुर के गांव के किसान मुआवजे में असमानता को लेकर सरकार को जमीन देने के लिए तैयार नहीं है.
असमानता मुद्दे को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी ने किसानों के समर्थन में अपनी अपनी आवाज बुलंद की है. बता दें कि 1 हफ्ते पूर्व धर्मपुर गांव के एक दर्जन से अधिक किसान लखनऊ पहुंचकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह से मुलाकात की थी. जिसको लेकर आज राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए मुद्दा उठाया.
सर्किल रेट में काफी अंतर
 दरअसल मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जनौरा नंदापुर व धर्मपुर तीन गांव की जमीनों का अधिग्रहण होना है. लेकिन सर्किल रेट में काफी अंतर होने के कारण धर्मपुर गांव के किसान जमीन देने को तैयार नहीं है. जनौरा व नंदापुर गांव का सर्किल रेट एक करोड़ 16 लाख प्रति हेक्टेयर है तो ही धर्मपुर गांव का सर्किल रेट मात्र 21 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर है.
 सर्किल रेट में काफी अंतर होने के कारण धर्मपुर गांव के किसान एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जमीन देने को तैयार नहीं है. मुआवजे में असमानता को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है और उचित मुआवजा दिलाने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आज सांसद संजय सिंह ने मुआवजे का मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया हैं.
सपा- कांग्रेस कर चुकी है प्रदर्शन 
इससे पहले धर्मपुर गांव के किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस गांव में धरना दे चुकी है तो समाजवादी पार्टी भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर चुकी है और अब किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी उतर आई है.

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: