![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम सहसीपुर में बुधवार की भोर में हुये एक दर्दनाक हादसे में गांव निवासी युवक की जान चली गई।यह घटना भोर करीब 4 बजे की बताई गई है।
युवक जितेंद्र कुमार निषाद उर्फ चिथारु पुत्र घिराऊ लघुशंका को गांव के बाहर अपने खेत की तरफ जा रहा था। तभी खरपतवारो के बीच जमीन पर गिरे बिजली प्रवाहित नंगे तारो पर जितेंद्र के पैर पड़ गये जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। लघुशंका को खेतो की तरफ जा रहे अन्य लोगो ने देखा तो हडकंप मच गया। घटना की सूचना गांव में पहुँची तो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मृतक युवक के पिता की भी मौत हो चुकी है माँ 10 साल पहले कही लापता हो गई। पीड़ित परिजनों की माली हालत भी काफी खराब बताई गई है। मृतक के तीनो बच्चों व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना पर पहुँची इलाक़ाई तारुन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँच लाश कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।प्रधान प्रतिनिधि कौशल निषाद ने घटना की पुष्टि की है।
0 comments: