![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने निर्णय लिया है कि जब तक स्कूल बंद है तब तक विद्यालय के बच्चों की शुल्क और बकाया फीस माफ कर दिया है। प्रबंधक की ओर से समाजसेवी के अनुरोध पर विद्यालय के बच्चों का 3 माह का शिक्षण शुल्क माफ किए थे। समाज सेवा का जीता जागता मिसाल देते हुए प्रबंधक की ओर से पेशकश किया गया है। जबकि शहर के बड़े नामी-गिरामी स्कूल हैं जिन्होंने अभी तक फीस माफ नहीं किया है।
करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी नवाब सिंह के मुताबिक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने पहले उनके अनुरोध पर 3 माह का विद्यालय का शिक्षण शुल्क माफ किया था अब उनके प्रेरणा से समाज सेवा करते हुए सराहनीय कदम उठाया है जबकि अभी भी शहर के नामचीन स्कूल के प्रबंधक व निजी स्कूल एसोसिएशन उनके अध्यक्ष अतुल सिंह की ओर से कोरोना काल के दौरान फीस माफी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने सराहनीय निर्णय लेते हुए जब तक स्कूल बंद हैं तब तक कोई शुल्क और पिछला बकाया नहीं लेंगे। उनके इस निर्णय से समाज में एक बड़ा संदेश गया है कि ऐसे भी स्कूल प्रबंधक हैं जो निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार की समस्या को समझते हैं।
0 comments: