रिपोट:अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज।
घर से भागकर अपनी दुनिया बसाने निकले प्रेमी युगल तेजापुर निवासी थाना गोसाईगंज अयोध्या की रहने वाली कुमारी कृष्णा यादव तथा अंबेडकरनगर थाना इब्राहिमपुर निवासी कुलदीप यादव 18 सितंबर को लड़की के साथ कहींं फरार हो गया लड़की के भाई ने इसकी सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी गोसाईगंज पुलिस दो दिन में प्रेमी युगल जोड़ी को ढूंढ लिया पुलिस ने प्रेमी युगल को बालिग देखकर दोनों परिवारों के परिजनों को बुलाकर वार्ता की और आपसी समझौते के बाद सत्संग घाट स्थल पर भोलेनाथ जी के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। शादी के बंधन में बंधकर प्रेमी युगल काफी खुश दिखे और वहीं प्रेमी युगल परिवार के लोगों ने इस नेक कार्य के गोसाईगंज के समाजसेवी हनुमान सोनी को धन्यवाद दिया इस शादी के मौके पर समाजसेवी हनुमान सोनी नगर पंचायत सभासद प्रसान्त गुप्ता भाजपा नेता अजीत गुप्ता तेजापुर ग्राम प्रधान व उनकेेेे गांव के दर्जनों लोग इस शादी में शामिल थे।
0 comments: