![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
पूरा बाजार अयोध्या विद्युत उपकेंद्र पूरा बाजार के विद्युत बिल के बकायेदारों के कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों से स्थानीय बाजार के निवासियों द्वारा मारपीट हुई है विद्युत कर्मचारी आशुतोष यादव ने बताया कि वे अधिशासी अभियंता रोहित सिंह उपखंड अधिकारी रामकिशोर पाल अवर अभियंता हिम्मत सिंह व कर्मचारी राजेश कुमार समर सिंह गंगाराम राकेश कुमार महमूद अली पवन सिंह के साथ बकाए की वसूली करने निकले थे जो लोग बकाया नहीं दे रहे थे उनका कनेक्शन काटा जा रहा था इसी बीच जयराम सोनी के घर गया था उन्होंने बकाया ना देकर अपने सहयोगियों को बुलाकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ मारपीट किया अवर अभियंता हिम्मत सिंह ने बताया कि घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए सीओ सदर से मिलने जा रहा हूं उन्होंने कहा कि जब हमारे कर्मचारी मारे गए तब वहां पुलिस के दो सिपाही भी मौजूद थे समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरफ से एफ आई आर नहीं दर्ज कराई गई है दूसरी तरफ जयराम सोनी निवासी पूरा बाजार ने कहा कि बिना बताए विद्युत कर्मचारियों लाइट काट दिया था उसी को लेकर कहासुनी हुई है विद्युत कर्मचारियों ने किस बात से नाराज होकर सभी लाइन काट दिया है तथा अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं
0 comments: