![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्याः उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में कोरोना के चलते लागू रविवार के लॉक डाउन को भी प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है। अब अलग-अलग दिन बंदी रहेगी। शासन से आदेश आने पर जिला प्रशासन ने भी यहां पर यह आदेश लागू कर दिया है। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी पहले की तरह बंदी लागू रहेगी।
*ऐसे रहेगा शिड़यूल*
*अब पहले के मुताबिक ही साप्ताहिक बंदी रहेगी* । साप्ताहिक बन्दी हेतु फैजाबाद नगर की साप्ताहिक बन्दी बृहस्पतिवार को होगी
वही अयोध्या, मयाबाजार, डयोढीबाजार व मिल्कीपुर की साप्ताहिक बन्दी बुद्धवार, बीकापुर व सोहावल की साप्ताहिक बन्दी शनिवार, भदरसा, रूदौली, पूराबाजार व चौरे बाज़ार की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार, गोसाईगंज व दर्शननगर की साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार तथा मसौधा व कुमारगंज की साप्ताहिक बन्दी सोमवार होगी.बताते चलें की पूरे जनपद में अलग अलग इलाकों में लगभग दर्जन भर से अधिक बड़ी बाजारें लगती हैं जिसमे खरीददारी करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता आती है . ये बाजारें ज्यादातर इन इलाकों में लगती हैं जहां रिहायशी आबादी भी होती है ऐसे में भीड़ के दबाव के चलते असुविधा भी लोगों को होती है . वहीँ अक्सर ऐसा भी होता है कि साप्ताहिक बंदी के नाम पर बाज़ार के अलग अलग दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकाने बंद रखते हैं जिस से आम जन मानस को असुविधा भी होती है इसी असुविधा से बचने के लिए जिला प्रशाशन ने जनपद के सभी क्षेत्रों में लगने वाली बाज़ारों में साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित कर दिया है।
0 comments: