![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं मुश्किल से 30 से 35 आधार बन पा रहे हैं
गोसाईगंज अयोध्या। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने बैंकों के माध्यम से आधार कार्ड बनवाए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके तहत गोसाईगंज नगर के ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बैंक आफ बडौदा डाकखाना के बैंकों में लोगों के आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी गई है। बैंकों द्वारा सुबह दस बजे से आधार कार्ड बनाए जाते हैं। रोजाना आधार कार्ड बनवाने को लेकर बैंकों के बाहर सुबह छह बजे से लोगों की लंबी लाईन लग जाती है। बैंक द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार ही आधार कार्ड बनाए जाते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में लोगों को बिना आधार कार्ड बनवाए ही मायूस होकर लौटना पड़ता है। बुधवार को चिपचिपी गर्मी के बीच ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर धूप में खडे होकर महिला पुरूष व बच्चे आधार कार्ड बनवाने आये लोगों में मारामारी रही। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा और बड़ी संख्या में लोग बिना आधार कार्ड बनवाए ही लौट जा रहें है। आधार कार्ड बनाने वाले एलडीएम का कहना है कि केवल ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। और सभी बैंक आधार कार्ड नहीं बना रहे हैं। इस वजह से यहां पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर पा रहे हैं। हमारे बैंक की एक निर्धारित सीमा है। उसी के अनुसार आधार कार्ड बनाए जाते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता प्रशांत गुप्ता ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है कई महीनों से लोग गर्मी में खड़े होकर आधार कार्ड बनवाने के लिए अपना नंबर लगाते हैं लेकिन उनका नंबर आते काउंटर बंद हो जाता है लगभग 1 दिन के अंदर 30 से 35 लोग का कार्ड बन पा रहा है और वही सैकड़ों की संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन लगाए रहते हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि सभी बैंकों में आधार कार्ड बनना अनिवार्य कर दी जीते आधार कार्ड बनाने वालों को कोई दिक्कत ना हो आधार सबके लिए जरूरी है और सरकारी काम भी बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाता हैं।
0 comments: