रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष आशराम निषाद अगुवाई में जलालपुर तिराहे पर सर्वदलीय एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राजेश हत्याकांड, विद्युत करंट से हुई मौत निषाद समाज के लोगों को आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों प्रशासन द्वारा ना दिलाए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद ने कहा कि समस्याओं का निदान शीघ्र न हुआ तो आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहां कि समय देकर मुलाकात नहीं करते। जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस बैठक में लक्ष्मण निषाद , पंकज वर्मा दिलीपपुर मनोज कुमार गयासपुर, सुकाई निषाद सराय भनौली, धर्मराज भटपुरा,आदित्य यादव गांव पलिया गोवा, सदानंद यादव पगरा भारी, भारत निषाद कल्याण मदरसा तिलकराम बिगहिया, राहुल निषाद नैपूरा, सुनील निषाद दोस्तपुर सर्वाधिक जलालपुर सत्रोहन पिपरी रवि बड़ी पिपरी रणधीर सिंह पडरी शाहगंज, अशोक गौड़ पलिया गोवा चांदिका प्रसाद चंदीपुर नगहरा, संजय निषाद भावापुर भोलानाथ रुरु केवटहिया, जसराज परुवा, धनंजय भरतकुंड स्टेशन, जगदंबा प्रसाद काजी सराय भनोली, शत्रुघ्न निषाद जीवपुर, मोतीराम निषाद मलिकपुर तुलसीराम मलेथू कनक, प्रदीप निषाद जानकीपुर मनोज निषाद गयासपुर
0 comments: