![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी पेट्रोल पंप के निकट तेजापुर गांव के पास दिनांक 10 सितंबर रात्रि लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन से कार में टक्कर लग गयी। जिसमें विनीत तिवारी उर्फ गोलू निवासी भीटी थाना क्षेत्र के घरवासपुर चौबे के अकेले ही सवार थे। जिसमें उनको गंभीर चोटें आई। थाना गोसाईगंज के पीआरबी 112 मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज ले गये। जहां पर डाक्टरों ने अयोध्या के लिए रेफर कर दिया सुबह विनीत तिवारी उर्फ गोलू के परिजनों से वार्ता करने पर पता चला कि अयोध्या हॉस्पिटल से डाक्टर ने लखनऊ को रेफर कर दिया।
0 comments: