![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
नगर में दर्जन भर लगे वाटर कूलर सफेद हाथी साबित हो रहे हैं किसी वाटर कूलर की लाइन खराब है किसी की पाइप किसी की टोटी कटी या गायब है तो कोई ठंडा पानी नहीं दे रहा है जिससे इस उमस भरी गर्मी व करोना ना के दौर में नगर में पेयजल संकट खड़ा हो गया है इंडिया हैंड मार्क नल भी भरपूर मात्रा में नहीं लगे जिससे राहगीरों व नागरिक वासियों को पानी पीने में तकलीफ हो रही है जिम्मेदार. लोगों शिकायतों के बाद भी मूकदर्शक बने हुए हैं नगर के तेलिया का ईदगाह ठंडी सड़क राम जानकी मंदिर सराय मस्जिद इच्छा राम भारती मस्जिद शहीद वारी हनुमान गढ़ी कटरा भीटी पुल सहित दर्जनभर स्थानों पर वाटर कूलर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया है लेकिन एक भी वाटर कूलर ठीक नहीं है किसी की पाइप टूटी है तो किसी की विद्युत कनेक्शन नहीं है वह किसी की टोटी गायब या तकनीकी फाल्ट ऐसी दशा में वाटर कूलर से पानी नहीं आ रहा है जिससे वाटर कूलर दिखावा साबित हो रहा है इस संदर्भ में शिकायत नगर पालिका के सभासद व जिम्मेदार लोगों द्वारा की जाती है लेकिन वाटर कूलर मरम्मत की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जाता ऐसी दशा में में नगर में पेयजल संकट खड़ा हो रहा है लोग वाटर कूलर पानी के लिए तरस रहे हैं इतना ही नहीं इन वाटर . इन वाटर कूलर क्षतिग्रस्त करने में अराजक तत्वों व आसपास लोगों का भी हाथ है इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन वाटर कूलर देखरेख के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को लगाया इस में आई तकनीकी फाल्ट को गारंटी में होने के कारण संबंधित ठेकेदार से ठीक कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि वार्ड के सभासद ने कोरोनावायरस में संक्रमण बढ़ने के कारण आरो को चालू ना करने की बात कही है।
0 comments: