![]() |
Add caption |
गोसाईगंज बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की कड़ी में सेक्टर कमेटी तथा पोलिंग बूथ कमेटी की समीक्षा कर नए संगठन बनाने में जुटी हुई है, इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के सेक्टर पकरेला में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजापुर के मजरे बरगोधिया में सेक्टर अध्यक्ष विजय प्रकाश भारती की अध्यक्षता में हुई ,संचालन रामभारत वर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी फैजाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि संगठन में निर्भीक ईमानदार पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति को ही पदाधिकारी बनाया जाए ,क्योंकि बूथ ही सबसे मजबूत कड़ी होती है जो किसी भी पार्टी को मजबूती प्रदान करती है। बसपा नेता विमल ने कहा कि पूर्व में बसपा सरकार के दौरान छात्रों, नौजवानों, महिलाओं ,किसानों के हित में संचालित कई दर्जन जन कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान प्रदेश सरकार ने बदले की भावना से बंद कर दिया है। जिसके कारण आज जहां प्रदेश में विकास कार्य पूर्ण रुप से बंद है वही सरकार सत्ता में बैठे लोग तरह-तरह के जुमलेबाजी में मशगूल है। आज पूरे प्रदेश में अपराध चरम सीमा है। आए दिन सामूहिक हत्याएं ,,बलात्कार राहजनी, चोरी, डकैती की घटनाएं आम बात हो चुकी हैं। प्रदेश में कानून से कानून का राज स्थापित करने में बहुजन समाज पार्टी ही सफल होगी। बैठक में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के अध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती, अमरेश वर्मा, रंजीत कुमार, नीरज मेहता, जीत बहादुर अंबेडकर, पप्पू कुमार राव ,अजय कुमार, संदीप कुमार, रमेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, रामलाल एवं काशीराम सहित गांव के कई लोग मौजूद रहे।
0 comments: