![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज । शिक्षा क्षेत्र मया के राजापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर प्राणघातक हमले के मामले के आरोपी व बीस हजार के इनामी को गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
बीते माह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बैरीपुर निवासी शिक्षिका निधि सिंह पुत्री समशेर सिंह स्कूटी से प्राथमिक विद्यालय राजापुर पुर जा रही थी। विद्यालय के समीप ही एक सुनसान जगह पर एक युवक प्लेटिना बाइक खड़ी कर घात लगाए खड़ा था।शिक्षिका जैसे पहुंची नकाबपोश युवक ने उसे रोक लिया पहले उसका पर्स व मोबाइल ले लिया उसके बाद उस पर चाकू से उसके सिर और चेहरे वहां पर कई वार किए घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षिका को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान हमला करने वाले युवक की पहचान पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र के चाचिकपुर गांव निवासी सुधीर सिंह पुत्र गोविंद सिंह का नाम सामने आया घटना के बाद से ही उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही ह
थी परंतु वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका था
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षिका पर हमले के आरोपी व 20 हजार के इनामी सुधीर कुमार सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह निवासी चाचिकपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर को बाला पैकोली रोड पर मड़हा पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया गया है आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र उपनिरीक्षक सुनील सिंह यादव थाना गोसाईगंज, हे0का0 शेषनाथ सिंह थाना गोसाईगंज शामिल रहे ।
0 comments: