![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
प्रदेश सरकार की कायाकल्प टीम बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का निरीक्षण किया। कायाकल्प टीम द्वारा स्वच्छता संबंधी जानकारी ली गई है।
प्रदेश सरकार की तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम सीएचसी पहुंची। टीम ने दवा वितरण से लेकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों को देख रहे चिकित्सकों से भी साफ-सफाई संबंधी जानकारी ली। अस्पताल में आए मरीजों से व्यवस्थाओं और सफाई को लेकर पूछताछ की। टीम में शामिल स्टेट कंसलटेंट राजेश यादव आदि ने लैब में बैठे टेक्निशियनों से सफाई संबंधी सवाल पूछे तो उन्होंने खून की जांच करते समय किन-किन बातों का यान रखना चाहिए। हाथों को कितनी बार साफ करना चाहिए। हाथों की सफाई किस प्रकार की जानी चाहिए। संक्रमण से किस प्रकार बचा जा सकता है जैसे सवाल पूछे। सवाल सुनकर टेक्निशियनों को पसीना आ गया। कायाकल्प टीम में शामिल एसजीपीजीआई की चिकित्सक रितिका राय, डॉ अरविंद, प्रशासनिक अधिकारी इफ्तिखार खान, राजेश यादव सहित पांच लोगों की टीम ने लेबर रूम, आपातकालीन कक्ष, टैक्नीशियन रुम,दवा वितरण कक्ष,लैब रुम , स्टाक रुम मानक के अनुरूप रख रखाव का बारीक से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी बीकापुर अधीक्षक एकेअंसारी, खण्ड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, फार्मासिस्ट अनुराग मिश्रा ,लैब टेक्नीशियन चीफ हरिश्चंद्र, , फार्मासिस्ट अनुराग मिश्रा, जितेंद्र वर्मा, रूद्र मणि सहित कर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चधिकारियो के साथ शासन को भेजी जाएगी।
0 comments: