![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
8 लाख विद्युत विभाग का बकाया बिल भी जमा हुआ।
15 घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल में बदला गया।
गोसाईगंज। सोमवार को गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय पर विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया कैंप में विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण की कार्यवाही भी की गई इस दौरान बकाए के चलते 130 कनेक्शन काटे गए जबकि 35 लोगों का लोड बढ़ाया गया जबकि 15 घरेलू कनेक्शनों को कमर्शियल कनेक्शन में बदला गया मेगा कैंप में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय रोहित सिंह भी मौजूद रहे इसके अलावा गोसाईगंज के अवर अभियंता विद्युत विभाग हिम्मत सिंह बीकापुर के अवर अभियंता मनोज मोहल्ला सहित विद्युत वितरण खंड प्रथम के समस्त और अभियंता मौजूद रहे। अवर अभियंता गोसाईगंज हिम्मत सिंह ने बताया कि बकायेदारों से 8 लाख के राजस्व की वसूली हुई उन्होंने बताया कि विद्युत बकाया के चलते जिन लोगों का कनेक्शन काटा गया है यदि बिना बिजली का बिल जमा किए हुए उनके द्वारा दोबारा कनेक्शन जुड़ पाया जाता है तो उनके खिलाफ एफआइआर की जाएगी विद्युत विभाग के कैंप में सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे जिन्हें अधिशासी अभियंता बारी-बारी से सुनकर उसका निराकरण भी करा रहे थे अधिशासी अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए आगे भी गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को विद्युत विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
0 comments: