![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धांधे भदोखर खजुरहट निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम अचल यादव (89) पुत्र भोरई काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका चार सितंबर शुक्रवार की रात आठ बजे अचानक पैतृक आवास पर निधन हो गया। उनके निधन से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके निधन की खबर ग्रामीण को लगी तो शोकाकुल हो गए।और अंतिम दर्शन के लिए लोग पहूचना शुरू हो गए हैं। उनके पुत्र उमाशंकर यादव ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि शनिवार पांच सितंबर को भरतकुंड लगभग 11:00 बजे होनी है
0 comments: