![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज । थाना गोसाईगंज के ग्राम जगदीशपुर रेवरी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसका शव एक कपड़े के फंदे के सहारे कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला सूचना उपरांत पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरा किशनपुर निवासी रामकिशन यादव की की पुत्री कनक यादव की शादी जगदीशपुर रेवरी निवासी रणविजय यादव के बेटे सुरेंद्र यादव से हुई थी शनिवार की देर शाम को कनक यादव का शव छत में लगे हुक के सहारे लटका हुआ पाया गया परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस व मृतिका के परिजनों को दी आनन-फानन में मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे और देखा कि दरवाजा खुला हुआ है कनक कमरे में पंखे से लटकी हुई थी उसकी मौत हो चुकी थी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मुआयना करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज श्याम सुन्दर पांडे ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है यदि कोई शिकायती पत्र प्राप्त होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 comments: