![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। नवविवाहिता की लाश घर में ही फंदे पर लटकती हुई पाई गई परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज भी दिया घटना के कारणों के पीछे परिवारिक कला की बात सामने आ रही है।
गोसाईगंज नगर के चिड़िया के लिए निवासी अंकित गुप्ता की पत्नी प्रीति की लाश घर में ही छत के सहारे फांसी के फंदे पर लटकती हुई पाई गई घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना गोसाईगंज पुलिस और मृतका के परिजनों को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि अभी तक मृतिका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 comments: