![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज नगर में आए दिन साइकिल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर क्षेत्र के रामबली नेशनल इंटर कॉलेज गेट के सामने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से सुबह लगभग 8:30 बजे दिन दहाड़े एक घर के सामने से चोर साइकिल चुराकर मौके से फरार हो गया। चोरी करते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
नगर में चोर बेखौफ होकर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । इसी कड़ी में मामला गोसाईगंज नगर की रामबली नेशनल इंटर कॉलेज के सामने का है। पीड़ित दिनेश अपनी साइकिल दुकान के बाहर सुबह 8:00 बजे खड़ा कर मंदिर पूजा करने गया था 9:00 बजे सुबह देखा तो साइकिल नहीं थी। इसके बाद उन्होंने फौरन सीसीटीवी कैमरा चेक किया। सीसीटीवी कैमरे में एक 20 से 22 वर्षीय युवक दिखायी दिया। युवक ने दुकान के बाहर खड़ी साइकिल का ताला तोड़ा और साइकिल अपने साथ ले गया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 comments: