![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्व निर्धारित 11 सितंबर को बैठक में आए ग्राम वासियों के ग्राम पंचायत मलेथूकनक में स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता के आधार पर कोटा चयन सर्वसम्मति से किया गया।
कोटा चयन को लेकर 27 -8- 2020 को एजेंडा प्रसारित कर 11 सितंबर को ग्राम पंचायत की बैठक आहूत कर कोटा चयन की कार्यवाही समय अपराहन 12:00 बजे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक के पूरब बाग में ग्राम प्रधान कमलेश की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई।कोरम पूर्ण करने के लिए 2:00 बजे तक का समय दिया गया। समयावधि मे कोरम पूर्ण पर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
कोटा चयन की इस बैठक में वीर एकलव्य स्वयं सहायता समूह एवं देश महान स्वयं सहायता समूह ने लिखित रूप से आवेदन प्रस्तुत कर कोटा अपने - अपने पक्ष में करने की मांग की।
बैठक में दोनों आवेदन पत्र पर विचार किया गया जिसमें देश महान स्वयं सहायता समूह के आवेदन पत्र को कोटा चयन हेतु अर्हता नहीं पाया गया जिसे सर्वसम्मति से निरस्त किया गया।
दूसरा आवेदन पत्र वीर एकलव्य स्वयं सहायता समूह का कोटा चयन हेतु अर्हता पाए जाने पर वहां उपस्थित लोगों द्वारा इस समूह के पक्ष में कोटा आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया।
बैठक की कार्यवाही विकास खंड बीकापुर के प्रभारी खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव के नेतृत्व में तथा नोडल अधिकारी डी एम एम डॉ 0 प्रदीप वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा , रमाशंकर सिंह एवं ग्राम पंचायत /विकास अधिकारी पवन कुमार विनोद कुमार , सुरेश कुमार वर्मा एवं रवि कुमार सहित कोतवाली बीकापुर के कोतवाल सहित दर्जनों पुलिस बल भी उपस्थित रहे।
0 comments: