14 September 2020

एसडीएम ने तहसील आए फरियादी को जड़ा थप्पड़ - नाराज वकीलों ने किया रोड जाम

Add caption
रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सेट में वकील से मिलने आए वादकारी को उपजिलाधिकारी ने मास्क ना लगाने के जुर्म में पहले थप्पड़ जड़े फिर उसका 500रूपए का चालान कटा दिया।मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज इनायतनगर और खंडासा थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी।
 उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से आहत मिल्कीपुर के अधिवक्ताओंं ने पीड़ित वादकारी को लेकर इनायतनगर थाने पहुंचे और तहरीर देकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार की। थाने से न्याय ना मिलते देख अधिवक्ताओंं ने फरियादी को साथ लेकर नारे बाजी करते हुए अयोध्या रायबरेली रोड जाम कर एसडीएम के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने की जिद पर अड़ गए।
मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचते ही उनके निर्देश पर एडीएम प्रशासन संतोष सिहं मौके पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी के खिलाफ नाराज एवं आंदोलित अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर लगभग 2 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने ऐलान कर दिया कि अब उनका आंदोलन उपजिलाधिकारी के हटने एवं अन्य मांगों के पूरे होने तक जारी रहेगा।
बताते चलें कि इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार खुर्द गांव निवासी बरकत अली सोमवार को मिल्कीपुर तहसील आया था उसने गमछा और रुमाल हाथ में ले रखा था। वादकारी  अधिवक्ता सेड़ स्थित बार एसोसिएशन के मंत्री गंगा प्रसाद द्विवेदी के तख्त पर बैठा उनका इंतजार कर रहा था। इसी बीच एसडीएम  अपने आवास से पैदल ही कार्यालय की तरफ जा रहे थे उन्होंने युवक बरकत अली को बुलाया और माक्स क्यों नहीं लगाए हो का सवाल किया जब तक वह कुछ बोल पाता तब तक उपजिलाधिकारी आपा खो बैठे और उन्होने वादकारी को कई थप्पड़ जड़ कर 500रूपए का जुर्माना भी कर दिया।
 उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ता गण संगठन के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ता लल्लूूूूू प्रसाद तिवारी, अमित 
 मिश्रा, शम्भू श्रीवास्तव, दयानंद पांडे, छोटेलाल रावत,अमरजीत सिहं, सतीश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओ ने पीड़ित फरियादी को लेकर इनायत नगर थाने पहुंचे और मामले में बेअंदाज और बेलगाम एसडीएम अशोक कुमार शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी कायम किए जाने की तहरीर देते हुए मुकदमा कायम किए जाने की मांग की। एडीएम प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है उच्च अधिकारियों का जैसे निर्देश होगा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: