09 September 2020

राजेश निषाद के हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र हो,वरना होगा आन्दोलन : आशाराम निषाद

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
  बीकापुर अयोध्या
अयोध्या जनपद में पांच सितंबर को देर शाम राजेश निषाद उम्र 30 को जब वह पूजा की बीमार मां को देखने गए उसी दौरान मंदिर के उपर बैठे तीन लोगों एक अज्ञात के द्वारा तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर आग की तरह फैलते ही उनके मिलने जुलने वाले काफी लोग एकत्रित हो गए। घायल राजेश को पुलिस टीम की सुरक्षा में श्री राम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत चिंताजनक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही राजेश निषाद की मौत हो गई। हत्या में आरोपित  की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की दिख रही लापरवाही के विरोध में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के बैनर तले  जलालपुर तिराहे बीकापुर मंगलवार को शाम कार्यकताओं की बैठक कर जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद ने कहा कि यादि पुलिस प्रशासन अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न तहसील मुख्यालय पर सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ेगा। श्री निषाद ने यह भी कहा कि राजेश निषाद के परिजन को सुरक्षा,शासन से आर्थिक मदद दिलाने, हत्यारों की गिरफ्तारी के संबंध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निषाद पार्टी ज्ञापन भी दिया जायेगा। बैठक में बृजेश निषाद जानकी प्रसाद निषाद आदित्य यादव पंकज दास लक्ष्मण निषाद पंकज वर्मा अशोक गौड़ जगदंबा निषाद मनोज निषाद  रवि निषाद शिवनाथ कोरी परशुराम निषाद वीरेंद्र निषाद सुरेंद्र निषाद तिलकराम धर्मराज निषाद सहित विभिन्न गांवों के लोग मौजूद रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: