15 September 2020

लेखपाल ने फरियादी भाजपा नेता को पीटा,बचाव में उतरे तहसील के अधिवक्ता

रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय मिल्कीपुर

तहसील प्रशासन के इशारे पर भाजपा नेता को खाकी गुंडा पुलिस ने भी पीटकर कस्टडी में लिया।
भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में रखे भाजपा नेता छोडा।
उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर ने लेखपाल को किया निलंबित

मिल्कीपुर/ अयोध्या।उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर की कार्यशैली को लेकर जहां एक ओर मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने जहां एक और आंदोलन की राह पकड़ ली है।अधिवक्ताओं द्वारा आंदोलन की धमकी दी जाने के बाद तहसील प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट हो गया था  और मंगलवार को मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायत नगर, कुमारगंज और खंडासा की पुलिस फोर्स तहसील परिसर में मौजूद रही समूचा तहसील परिसर छावनी में तब्दील दिखा। वहीं दूसरी ओर संबंध प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने को लेकर लेखपाल और भाजपा नेता में मामूली की कहासुनी के बाद  मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि लेखपालों ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी।
 तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र के फरियादियों की शिकायत सुन रहे एसडीएम मिल्कीपुर ने आनन-फानन में इनायत नगर थाने की पुलिस बुलाकर भाजपा नेता को पुलिस के हवाले कर दिया।
 इस पर अधिवक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने एसडीएम मिल्कीपुर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा और उन्हें हटाने की मांग करते रहे। मामले में क्षेत्रीय लेखपाल सहित भाजपा नेता की ओर से इनायत नगर थाने में मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई हैं। हालांकि पुलिस ने मुकदमा ना दर्ज करते हुए दोनों प्रार्थना पत्रों की गहन छानबीन शुरू कर दी है।मंगलवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील दिवस चल रहा था इसी बीच कुमारगंज थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विजय चौबे अपने क्षेत्र के लेखपाल दिनेश कुमार पांडे के पास अपने लंबित संबंध प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवाने के लिए पहुंच गए लेखपाल और भाजपा नेता में रिपोर्ट लगाने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी। इसी बीच दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा नेता विजय चौबे का आरोप है कि दिनेश कुमार पांडे के साथ उनके साथी लेखपालों ने उन्हें जमकर मारा पीटा। 

भाजपा नेता का आरोप है कि इनायत नगर थाने के एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही  उन्हें घसीटते  हुए तहसील से अपनी गाड़ी तक ले आए और ले जाकर थाने में पुलिस अभिरक्षा में बैठा लिया था। दूसरी ओर तहसील आए भाजपा नेता से लेखपाल द्वारा बदसलूकी किए जाने की जानकारी मिलते ही मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंनेेे संगठन के  तहसील अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील आने वाला कोई भी फरियादी अब सुरक्षित नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता चंद्रबली सिंह, अशोक मिश्रा, राम सजीवन मिश्रा, बबलू पासी, अरुण गुप्ता, अजीत मोर्य, विवेक पांडे बब्बू, बिंदेश्वरी दुबे, रमेश प्रताप सिंह, संजय पाठक, सुरेंद्र गिरी एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, खुशी राम पांडे, उदय राज मौर्य एवं छोटेलाल रावत सहित दर्जनों लोग इनायत नगर थाने पहुंच गए और पीड़ित भाजपा नेता विजय चौबे ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। हालांकि लेखपाल दिनेश कुमार पांडेे की की तरफ से मुकदमा कायम कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी  द्वारा अग्रसारित इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह को पहले ही मिल चुकी थी। थाने में मौजूद आक्रोशित भाजपा नेताओं को शांत कराते हुए क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया। क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मुकदमा लिखे जाने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है। जांच पूरी होते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। जानकारी मिलने के बाद एडीएम प्रशासन अयोध्या इनायत नगर थाने पहुंचकर दोनों पक्षों से वरिष्ठ भाजपा नेता की मौजूदगी में जानकारी ले रहे हैं खबर लिखे जाने तक किसी भी तरफ से मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था। पीड़ित भाजपा नेता के साथ क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता कार्यवाही  की मांग कर हैं। 
जिसके बाद लगभग पांच बजे उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दोषी पाए गए लेखपाल दिनेश कुमार पांडे को प्रथम दृश्टया लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: