14 October 2020

रोजगार मेले का आयोजन 28 को, प्रभारी बने सीडीओ प्रथमेश कुमार

 

प्रतीकात्मक तस्वीर 

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार के प्रयास से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या के तत्वाधान में 28 अक्टूबर को राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज, अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी सैमसंग डिस्पले, प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा ट्रेनी पद हेतु इण्टर पास पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 22 के बीच है का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी। आवेदक को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल  पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा  तथा आवेदक को अपनी यूजर आईडी के माध्यम से सैमसंग डिस्प्ले कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी पंजीयन व आवेदन किये बिना साक्षात्कार/लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकता है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रोजगार मेला आई0डी0-3467 पर 26 अक्टूबर की सायं 4.00 बजे तक अपना आवेदन अवश्य कर दें। कम्पनी का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। सहायक निदेशक सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण ने बताया कि और अधिक जानकारी के लिए प्रवासी श्रमिक व बेरोजगार युवक किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। सुदूर अंचलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिक एवं बेरोजगार युवक सेवायोजन कार्यालय के पटल सहायक प्रदीप कुमार मोबाइल नम्बर 945120697, अजीत सिंह मोबाइन नम्बर 8299234653 एवं राकेश कुमार मौर्य मोबाइल नम्बर 8318363428 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारीअनुज कुमार झा ने रोजगार मेला के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को प्रभारी बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या सत्य प्रकाश सिंह को रोजगार मेले में आवश्यक व्यवस्था, क्षेत्राधिकारी नगर निपुण अग्रवाल को रोजगार मेले में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, संयुक्त निदेशक,राजकीय आईटीआई डीके सिंह को रोजगार मेले में आने वाले अतिथियों सहित सभी के लिए आवश्यक व्यवस्था, उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा को रोजगार मेला स्थल पर आने वाले अभ्यर्थियों के पंजीयन की जिम्मेदारी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई केकेलाल को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सिंह को रोजगार मेला स्थल की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था व कमरों को सेनेटाइज कराने की जिम्मेदारी, मुख्य चिकित्साधिकारी घनश्याम सिंह को कोविड-19 अन्तर्गत सक्रीनिंग की व्यवस्था के साथ डाक्टरों की एक टीम मेला स्थल पर लगाने की जिम्मेदारी, उप निदेशक सूचना डॉ. मुरलीधर सिंह को रोजगार मेला के प्रचार प्रसार हेतु जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों व कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ सम्पन्न करायेंगे। कोविड-19 के चलते प्रदेश सरकार की प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। 

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: