14 October 2020

मेडिकल कॉलेज में 40 और वेंटीलेटर किये गये आवंटित, कुल 63 में से पहले ही क्रियाशील हैं 61 वेंटिलेटर

अयोध्या। कोविड-19 पर नियंत्रण और मरीजों की उचित चिकित्सा व्यवस्था केलिए 40 अतिरिक्त वेंटिलेटर आवंटित किए गए हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज में कुल63 में से 61 वेंटिलेटर पहले से ही क्रियाशील हैं।उक्त जानकारी बुधवार को राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सामहाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर के प्राचार्य प्रोफेसर विजयकुमार ने डीएम अनुज झा को दी है। आकस्मिक निरीक्षण पर मेडिकल कॉलेजपहुंचे डीएम ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्नवार्डों में साफ-सफाई तथा चिकित्सकों के भ्रमण करने के समय व भोजन उपलब्धकराने के समय को जांचा। साथ ही कोविड -19 के संक्रमण से बचाव संबंधीदिशा-निर्देशों के अनुपालन आदि के स्थिति का जायजा लिया। कहा कि चिकित्सकअनिवार्य रूप से प्रत्येक मरीज से उसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्तकरें तथा बेहतर परामर्श एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं। डीएम नेदवाएं, ऑक्सीजन व अन्य उपकरणों की उपलब्धता तथा सैम्पलिंग की भी जानकारीली। प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार को सभी वार्डों की नियमित साफ-सफाईसुनिश्चित करने के साथ-साथ भर्ती मरीजों को गुणवत्तापरक भोजन उपलब्धकराने व चिकित्सकों के भ्रमण के समय की स्थित को स्वयं भी चेक करने केनिर्देश दिए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश व गिलोय बटीभी सभी मरीजों को उपलब्ध कराते रहने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा किसंक्रमण से बचाव के लिए वार्ड के अंदर तीमारदारों को न रहने दिया जाए।सम्पूर्ण देखभाल स्टॉफ के लोग करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर तीमारदार को फोनकरके बुलाया जाए तथा सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए ही वार्डमें प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉघनश्याम सिंह, मेडिकल कालेज के सीएमएस. डॉ एके सिंह व अन्य चिकित्सीयस्टाफ उपस्थित रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: