रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। थाना क्षेत्र में आबादी की जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, मारपीट में महिला को कई जगह गंभीर चोटें आई, साथ ही मारपीट के दौरान ही महिला की जीव भी कट गई। परिजनों का आरोप है कि विपक्षी ने पहले गला दबाया और फिर जीभ काटी, तो वही पुलिस के अनुसार मारपीट के दौरान दांतों में फंसकर जीभ कट गई। हालांकि महिला को सीएससी गोसाईंगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ घायल महिला का इलाज चल रहा है।
बता दें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आना पुर सरैया गांव निवासी सुनीता पत्नी रामप्यारे वर्मा गुरुवार को अपने घर के सामने आबादी की जमीन पर धान की फसल रखने के लिए साफ सफाई कर रही थी, उसी गांव निवासी अर्जुन प्रजापति ने महिला को साफ सफाई के लिए मना किया, लेकिन जब महिला नहीं मानी तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई इसमें महिला की जीभ काट ली, महिला के परिवार का आरोप है कि विपक्षी ने परिवार के साथ मिलकर पहले गला दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन जैसे ही जीभ बाहर आई उसको तुरंत काट लिया। हल्ला सुनकर गांव वालों ने दौड़कर महिला की जान बचाई। गांव वालों की मदद से उसे सीएचसी गोसाईगंज ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया थाना प्रभारी श्याम सुंदर पांडे ने बताया की अर्जुन प्रजापति पुत्र करिया और चंद्रकांत पुत्र अर्जुन प्रजापति के खिलाफ धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 comments: