ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या। जेसीआई फैजाबाद सिटी का वार्षिक पद ग्रहण समारोह शहर के एक होटल के सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में संस्था के वर्ष 2021 के ’कोषाध्यक्ष पद के लिए जेसी केतन अग्रवाल’ ’सचिव पद के लिए जेसी गौरव पुरस्वानी’ तथा ’अध्यक्ष पद के लिए जेसी रोहित अग्रवाल’ निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम में मौजूद सभी वर्तमान पदाधिकारियों एवं पूर्व अध्यक्षों ने माल्यार्पण करके सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
पद ग्रहण करने के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी रोहित अग्रवाल ने अपने संबोधन में जेसीआई फैजाबाद सिटी अयोध्या के स्वर्णिम इतिहास को दोहराया और बताया कि यह संस्था हमेशा से सामाजिक कार्यों एवं मानवता की सेवा के लिए तत्पर रही है और इस वर्ष अपने कार्यकाल में वह इसे एक नए आयाम पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं, इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि वह इस वर्ष नए व पुराने सभी जेसी साथियों को एक साथ जोड़ कर संस्था के माध्यम से समाज व मानवता के लिए किए जाने वाले कार्यों का पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेंगे। नवनिर्वाचित सचिव और कोषाध्यक्ष ने अपने संबोधन में अपने प्रतिभाशाली अध्यक्ष और पूरी टीम की तारीफ करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने और संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जेसी अमन अग्रवाल ने किया, पूर्व अध्यक्ष जेसी मनीष गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने अपने संबोधन में संस्था के माध्यम से होने वाले कार्यों से अवगत कराया तथा स्वयं का व्यक्तिगत रूप परिवर्तित होने की बात बताई। जेसीआई के इस समारोह में जेसी बालकृष्ण अग्रवाल, जेसी सौरभ अग्रवाल, जेसी रोहित कंसल, जेसी गोविंद अग्रवाल, जेसी अंशु अग्रवाल, जेसी आशीष अग्रवाल, जेसी आशु उप्पल, जेसी अर्पित अग्रवाल, जेसी प्रेरक अग्रवाल, जेसी प्रतीक रस्तोगी जेसी राघव बंसल, अमित अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी और सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।
0 comments: