अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में ”विश्व हाथ धुलाई दिवस” पर ऑनलाइन पोस्टर, स्लोगन, कहानी एवं लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों की उपस्थिति में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये।
पोस्टर प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की छात्रा अंजली यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो द्वितीय स्थान पर दिव्या वर्मा एवं तृतीय स्थान पर अरीबा खांन रही। स्लोगन प्रतियोगिता में स्वाती श्रीवास्तव खरे प्रथम, द्वितीय स्थान हर्षित कुशवाहा एवं तृतीय स्थान पर राशि चौधरी रही। कहानी एवं लेख प्रतियोगिता में रमा पाण्डेय प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर स्वाती श्रीवास्तव खरे एवं तृतीय स्थान पर निकिता गोस्वामी रही। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 सरिता द्विवेदी रही। स्लोगन प्रतियोगिता के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 पल्लवी सोनी एवं कहानी एवं लेख प्रतियोगिता में प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा एवं डाॅ0 शिवी श्रीवास्तव निर्णायक रही। अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने बताया कि विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जनमानस को जागरूक करना है। कोविड महामारी से उबरने एवं बचाव के लिए लोगों के बीच एक समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ रचनात्मक विधाओं का सदुपयोग कर जागरूक करना भी है। हाथ की नियमित सफाई वायरस के संक्रमण से बचाव का एक मात्र विकल्प है। पूरे आयोजन में डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अभिषेक कुमार सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह, इंजीनियर शाम्भवी एम शुक्ला सहित अधिष्ठाता छात्र-कल्याण की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
0 comments: