बीकापुर। यूपी सरकार में जहां पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि घायलों का इलाज और मेडिकल परीक्षण कराने में जो भी कोताही करेगा। वह अपने जिम्मेदारी से पीछे हटेगा ऐसे लापरवाही बरतने वाले उस थाने के दिवासीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन बीकापुर कोतवाली में ठीक उल्टा देखने को मिलता दिखाई दिए एक अधेड़ महिला को गांव के युवक ने डंडे से पीट कर चोटिल कर दिया।पीआरवी के डायल पुलिस ने अपने गाड़ी में लादकर सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां मारपीट की सूचना पीआरवी ने थाना को बताया फिर भी कोई पुलिस महिला के मेडिकल के नहीं सीएचसी बीकापुर कागज़ लेकर नहीं पहुंचा जिससे घायल महिला का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका। चिकित्सक ने दवा इलाज कर अपनी जिम्मेदारी तक पूरी कर कोतवाली से कागज आने पर मेडिकल परीक्षण करने की बात कही।
कोतवाली क्षेत्र के देवसिया पारा रुरु खास गांव निवासी 52 वर्षीय महिला माया देवी को गांव के ही एक युवक ने बुधवार शाम आपसी कहासुनी के बाद लाठी से हमला करके लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने आए महिला के पति और 15 वर्षीय पुत्र को भी चोट आई। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस अपने वाहन से हमले में घायल महिला को अर्ध बेहोशी की हालत में सीएचसी बीकापुर लाकर छोड़ दिया। तथा कोतवाली में सूचना दिया लेकिन काफी समय तक कोतवाली से कोई पुलिसकर्मी अस्पताल नहीं पहुंचा। परेशान होकर महिला का पति काफी देर बाद कोतवाली पुलिस कर्मियों को बुलाने गया लेकिन तब भी काफी समय तक अस्पताल में इंतजार करना पड़ा। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अमित राय ने बताया कि कोतवाली से मेडिकल परीक्षण का कागज आने के बाद ही मेडिकल रिपोर्ट बनाई जाएगी। कुछ दवा और दर्द का इंजेक्शन दिया गया है। घर महिला के पति राम कलप ने बताया कि पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाई है।
पुलिस की लापरवाही, नही हो सका घायल बुजुर्ग महिला का मेडिकल
रिपोर्ट-अशोक कुमार वर्मा
0 comments: