रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके से बध करने के लिए ले जा रहे गोवंशो के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर विवेचना एसआई दिवाकर यादव को सौपी है। एसएचओ श्यामसुन्दर पांडे के मुताबिक़ एसएसपी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ वांक्षितो की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसआई दिवाकर यादव आरक्षी दीपक पटेल व अजीत कुमार के साथ अमसिन इलाके में मौजूद थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग गोवंशो को बध करने के लिए ले जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरखेलवा तालाब बहद अमसिन बाजार के पास से आठ गोवंशो के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।पकडे गये आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी मोहल्ला सूराकोठी शहजादपुर,कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर,युवराज पुत्र तुलसीराम निवासी अमसिन बाजार गोसाईगंज के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ मु0अ0स0478/20धारा3/5क/8उ0प्र0गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्जकर जेल भेजा गया।
0 comments: