अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला जैसे- जैसे क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह और उमंग भी बढ़ रहा है। बीते १७ अक्टूबर से शुरु हुई रामलीला के चौथे माता-जानकी व भगवान राम के विवाह जो प्रसंग फिल्माया गया, उसने दर्शकों मंत्रमुग्ध कर दिया, हाल यह था कि स्टेज पर जैसे ही भगवान राम व माता जानकी पहुंची तो मानों लगा कि साक्षात भगवान त्रेतायुग से निकलकर कलयुग में अपनी लीला दिखा रहे हैं। अयोध्या की रामलीला के चौथे दिन जनकपुर व रामविवाह का प्रसंग फिल्माया गया, जिसमें दिखाया गया कि पुष्पवाटि में अपनी सखियों के साथ मौजूद माता जानकी ने जैसे ही प्रभु राम को देखा तो वह उनके स्वरूप को देखकर मोहित हो गईं, रामलीला के इस प्रसंग वैसे ही चरितार्थ हो रहा था कि मानों प्रभु राम व माता जानकी स्वयं धरती पर आ गये हों।
अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला में अभिनय करने के लिये मायानगरी से भी कई दिग्गज कलाकार अयोध्या पहुंचे हैं, जिसमें अवतार गिल ने राजा जनक की जो भूमिका निभाई, उसकी लोगों ने बहुत ही सराहना की, इससे पहले उन्होंने सुबाहू की भूमिका अदा कर लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया था, उनका कहना था कि यह उनके लिये सौभाग्य की बात हैं कि उन्हें भगवान राम की धरती पर रामलीला में पात्र बनने का अवसर मिला, उन्होंने कहा कि मैं आगे भी इस रामलीला का हिस्सा बनने का प्रयास करूंगा, तो वहीं हनुमान की भूमिका निभाने के लिये बिंदु दारा सिंह पहले से ही मौजूद हैं और वो हनुमान जी के रोल को निभाने के लिये उत्साहित है, उनका कहना है कि बजरंगबली का उनके परिवार पर आशीर्वाद हैं, इसलिये पिता जी ने रामायण में हनुमान जी के किरदार को जीवंत किया था और अब मुझे ऐसा सौभाग्य मिल रहा है। अयोध्या कि रामलीला के निर्देशक प्रवेश ने बताया कि अयोध्या की रामलीला की पटकथा को राधुश्याम से ली गयी है तो वहीं चौपाइयों को रामचरित मानस से लिया गया है। उनका कहना है कि यह रामलीला पूरी तरह से वर्चुअल की जा रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे और भी भव्यता के साथ किया जायेगा।
अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला में चौथे दिन रामविवाह के प्रसंग ने लोगों उत्साहित कर दिया, रामलीला में किरदार निभाने पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता अवतार गिल ने पहले दिन सुबाहू का रोल निभाया तो वहीं दूसरे दिन राजा जनक की भूमिका निभाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
0 comments: