रिपोर्ट:कुमकुम
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एवं एमबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 के अनुपालन में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की थीम सशक्त भारत, एक भारत नेक भारत, वैश्विक पटल पर भारत जैसे प्रमुख सामयिक विषयों पर केन्द्रित रहा। कल्पना चावला स्थित सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागीगण प्रातः 10 बजे से ही पहुॅचने लगे। इस रचनात्मक प्रतियोगिता में जनपद के आस-पास के क्षेत्रों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के रहे। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया। सीनियर व जूनियर वर्ग में विभाजित टीमों में विजयी प्रथम तीन प्रतिभागियों को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन एवं प्रतिभाग किये सभी छात्रों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। यह प्रतियोगिता एमबीए विभाग के प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर राजीव कुमार, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 कपिल देव, नवीन पटेल, अम्बरीश यादव, विपिन पटेल, दिलीप यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 comments: