रिपार्ट-अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। दुर्गापूजा व रामलीला त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमे शांति व्यवस्था व कोविड-19 से बचाव का ध्यान रखते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की।वही वैठक में आये हुए दुर्गा व रामलीला समितियों के सदस्यों को सरकार के शासनादेश को पढ़ कर सुनाया गया।
एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 को घ्यान में रखते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द पूर्ण के त्यौहार मनाने का प्रयास करें।बताया कि सरकारी आँकड़ो को देखा जा तो कोरोना का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस लिए समितियों के आयोजक ध्यान दे। एसडीएम ज्योति सिंह ने कड़े शब्दों में बताया कि गांव में अगर कोई पंडाल का मूर्ति बैठी हो तो वह अपने घर के अंदर कर ले नहीं तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वही थाना प्रभारी श्याम सुंदर पांडे ने कहा कि त्यौहारों के दौरान कही भी भीड़ भाड़ नही होनी चाहिए।किसी भी कार्यक्रम के लिए खुली जगह के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य है।मूर्ति स्थापना व रामलीला चौराहे व सड़को पर नही होगा।पूजा पाठ के दौरान हैडवास, सेनिटाइजर, माक्स के साथ कोविड-19 का भी प्रचार प्रसार जरूरी है। वही चेताया कि सरकार के जारी दिशा निर्देश को न मानने वालों खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।वही डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पांडे उप निरीक्षक दिवाकर यादव उपनिरीक्षक रणवीर सिंह यादव उपनिरीक्षक सुनील सिंह यादव तथा अक्षय कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद्र कसौधन व्यापार मंडल संजय पराग समाजसेवी हनुमान सोनी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ गुप्ता केंद्रीय दुर्गा पूजा हेमंत कसौधन व प्रसान्त गुप्ता मामी सभासद अवधेश स्वर्णकार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 comments: