रिपोर्ट;कुमकुम
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के अनुपालन में विद्या परिषद की बैठक हुई। बैठक में 21 सितम्बर, 2020 को हुई बैठक की संस्तुति के आधार पर आवासीय परिसर की समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीबीए व बीसीए में लागू शिक्षा प्रणाली (मिड एवं इण्ड) सेमेस्टर से परिषद को संसूचित किया गया। परिसर में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम बीबीए व बीसीए में एक-एक यूनिट के अतिरिक्त स्वीकृत सीटों पर प्रवेश की अनुमति से अवगत कराया गया।
बैठक में 13 अक्टूबर, 2020 को सम्पन्न एमबीए अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुमोदन पर विचार किया गया। इसी क्रम में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गृह विज्ञान एमए, एमएससी व शारीरिक शिक्षा विभाग, विधि विभाग के अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णयों पर विचार किया गया। बैठक में आवासीय परिसर के लिए कला एवं मानविकी संकाय के अन्तर्गत प्रस्तावित नवीन पाठ्यक्रम एमए इन पाली एवं बौधिष्ठ, संस्कृत तथा पीजी डिप्लोमा इन भोजपुरी, अवधी तथा यूजी व पीजी डिप्लोमा इन जर्मन, कोरियन, जैपनीज, फ्रेंच, रशियन एवं चाइनीज विषयों के लिए अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णयों से परिषद को अवगत कराया गया। बैठक में आवासीय परिसर के लिए कला एवं मानविकी संकाय के अन्तर्गत नये प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा इन वीमेन स्टडी तथा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केन्द्र के तहत एमए इन इन्टरनेशनल रिलेशन्स, स्ट्रेटेजिक स्टडीज एवं गर्वनेंस पब्लिक पाॅलिसी के साथ अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास एवं इन्वायरमेंट साइंसेज की सम्पन्न अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों पर विचार किया गया।
परिसर में संचालित एम फिल पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बंद किये जाने पर भी विचार किया गया। बैठक के पूर्व नई शिक्षा नीति 2020 को गहन विचार विमर्श के साथ अंगीकृत किया गया। दिनांक 8 जुलाई, 2020 को एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों पर विचार किया गया। बैठक में 17 सितम्बर, 2020 को सम्पन्न पैरामेडिकल नर्सिग अध्ययन बोर्ड की बैठक में पाठ्यक्रम के लिए तैयार किए गए अध्यादेश के अनुमोदन पर विचार किया गया। बैठक में कुलसचिव उमानाथ ने विद्या परिषद की कार्यवाही की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 एनके0 तिवारी, प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 प्रो0 एसएन शुक्ला, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 मृदुला मिश्र, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 महेन्द्र पाठक, डाॅ0 अशोक कुमार राय, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 comments: