14 October 2020

शांतिपूर्वक घर में रहकर मनाएं नवरात्रि का त्योहार-श्याम सुंदर पांडे

रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी गोसाईगंज। नवरात्रि में घरों में रहकर नवरात्रि मनाएं आगामी त्योहारों एवं नवरात्र में आमजन में कोरोना की गाइडलाइन के तहत विशेष रुप से मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो आम जनमानस में कोरोना संक्रमण ना हो इसके लिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही नवरात्रि मनाए आगामी त्यौहारों नवरात्रि दशहरा धनतेरस दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार है इस दौरान दुर्गा पूजा रामलीला को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक के साथ ही रामलीला मंचन को लेकर नियम बनाए गए हैं जिसमें नियम कायदे के अनुसार ही पर्व का कार्यक्रम मनाएं उपरोक्त बातें थानाध्यक्ष गोसाईगंज श्याम सुंदर पांडे के द्वारा बताई गई इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं थाना अध्यक्ष श्यामसुंदर पांडे के द्वारा बताया गया कि असामाजिक तत्व के द्वारा कोई भी गलत कदम उठाएंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी शांति व्यवस्था कायम करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाए घर में रहकर नवरात्रि का पर्व मनाए मात्र दो ही व्यक्ति मूर्ति विसर्जन में जाएंगे पंडाल आदि का सजावट से दूर रहें घर में मूर्ति किया स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा करें थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पुलिस संदिग्ध क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रही है किसी को भी कोई समस्या होगी तत्काल सीयूजी नंबर पर संपर्क कर अवगत कराएं हर संभव मदद के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: