29 October 2020

विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षाफल घोषित किया


रिपोर्ट-कुमकुम

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एमए उत्तरार्द्ध राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, एमकाम उत्तरार्द्ध एवं बीएससी गृह विज्ञान भाग-तीन की परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। एमए उत्तरार्द्ध राजनीति शास्त्र विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 1425 परीक्षार्थियों में से 1240 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.02 रहा। कुल सम्मिलित 927 छात्रों के सापेक्ष 804 छात्र उत्तीण घोषित हुए है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.73 रहा जबकि कुल सम्मिलित 498 छात्राओं के सापेक्ष 436 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई है। उत्तीर्ण प्रतिशत 87.55 रहा।

एमए उत्तरार्द्ध अर्थशास्त्र विषय में सम्मिलित कुल 463 परीक्षार्थियों में से 401 परीक्षार्थी घोषित हुए है। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.61 रहा। कुल सम्मिलित 251 छात्रों के सापेक्ष 214 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 85.26 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 212 छात्राओं के सापेक्ष 187 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई है, उत्तीर्ण प्रतिशत 88.21 रहा। एमकाम उत्तराद्ध विषय में सम्मिलित कुल 1971 परीक्षार्थियों में से 1778 परीक्षार्थी घोषित हुए है। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.21 रहा। कुल सम्मिलित 1033 छात्रों के सापेक्ष 920 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए है, उत्तीर्ण प्रतिशत 89.06 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 938 छात्राओं के सापेक्ष 858 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई है। उत्तीर्ण प्रतिशत 91.47 रहा।

इसी क्रम में बीएससी गृह विज्ञान भाग-तीन का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इसमें सम्मिलित कुल 356 परीक्षार्थियों में से 325 परीक्षार्थी घोषित हुए है। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.29 रहा। कुल सम्मिलित 04 छात्रों के सापेक्ष 03 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 75.00 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 352 छात्राओं के सापेक्ष 322 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई है। उत्तीर्ण प्रतिशत 91.48 रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ बताया कि दिनांक 27 अक्टूबर, 2020 को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एमएम उत्तरार्द्ध चित्रकला, मध्यकालीन इतिहास एवं रक्षा एवं स्ट्रेटजिक अध्ययन की परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षाफल का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: