अयोध्या। जिले में धान खरीद के पहले दिन किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों की आवक नहीं रही परिणाम स्वरूप किसी भी क्रय केंद्र पर धान खरीद की बोहनी नहीं हो पाई, हालांकि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले में निकली जांच टीमों को अधिकतर क्रय केंद्र खुले मिले। लेकिन क्रय केंद्रों पर किसानों के न पहुंचने से सन्नाटा पसरा रहा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कुल 18 टीमों को जनपद में खरीद केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया था निरीक्षण में अधिकतर क्रय केंद्र खुले पाए गए समस्त क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद हैं जो कुछ कमी है उसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा हालांकि अभी किसी भी क्रय केंद्र पर धान की बोहनी नहीं हो पाई है उन्होंने बताया कि अभी किसानों की फसल पककर तैयार नहीं हो पाई है जिसके चलते क्रय केंद्रों पर किसानों की आवक नहीं है खरीद भी पिछली बार के मुकाबले इस बार एक पखवारे पहले से शुरू की गई है जिले में किसानों से मूल्य समर्थन योजना के तहत सीधे धान खरीद के लिए 37 क्रय केंद्र खोले गए हैं जिनके माध्यम से धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने समस्त किसानों से पंजीकरण कराकर कर और अपने धान को साफ करा कर क्रय केंद्र पर आने की अपील की है।
पहले दिन धान क्रय केन्दों पर रहा सन्नाटा, नहीं पहुंचे किसान
रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी
0 comments: