रिपोर्ट-अंकित सेन
अयोध्या। रामनगरी में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के साथ ही अयोध्या को सजाने सवांरने की कवायद भी तेज हो गयी है, रामनगरी को मॉडल सिटी बनाने की तैयारी में शासन और प्रशासन दोनों जुट गए है। इसी कड़ी में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता देवकाली पहुंचे, बतादें कि शहर के बीच देवकाली बाईपास पर जाम की समस्या से मुक्ति हेतु देवकाली बाईपास से लाइफ लाइन अस्पताल होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तक एवं लाइफ लाइन अस्पताल से नेशनल हाइवे (देवकाली रोड़) तक का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस मार्ग के निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा समय-समय पर कई बार नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को अवगत कराया गया था, जिसपर गम्भीरता से विचार कर नगर विधायक ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर इस सड़क निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृत कराया था।
अयोध्या विधायक वेद गुप्ता ने बुधवार की प्रातः लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता अच्छी पाई गई, 60 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुका है। नाली निर्माण व सड़क निर्माण में कुछ पेड़ व बिजली के खम्बे बाधा बन रहे थे, जिसके निराकरण हेतु नगर विधायक ने सम्बन्धित अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया साथ ही जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा। नगर विधायक ने कहा कि इस मार्ग के बनने से लोगों को भीषण जाम की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही विकास की रफतार भी बढे़गी। कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा करायें, जिससे स्थानीय लोगों को व आने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके। इस अवसर पर भाजपा नेता हरिभजन गोंड, पार्षद मनोज श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता रविकुल व अन्य उपस्थित रहें।
0 comments: