अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान के दूसरे शनिवार को परिसर एवं आई0ई0टी0 संस्थान में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान जारी रखा। इस अभियान का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने किया। मुख्य परिसर में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के साथ कुलसचिव उमानाथ एवं मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने झाडू लगाकर श्रमदान किया। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।
स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान परिसर के विभागों में वृहद स्तर पर दिखाई दिया। कुलपति ने परिसर के सभी विभागों का निरीक्षण किया तथा श्रमदान एवं साफ-सफाई के प्रति शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। परिसर के पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रो0 जसवंत सिंह की निगरानी में शिक्षकों ने अपने विभाग के सामने साफ-सफाई की। मदन मोहन केन्द्रीय पुस्तकालय में प्रो0 आरके0 सिंह ने पूरी टीम के साथ श्रमदान किया। भौतिकी विज्ञान विभाग में प्रो0 आरके तिवारी भी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए दिखाई दिए। विधि विभाग के संकायाध्यक्ष डाॅ0 अशोक राय एवं डाॅ0 अजय कुमार सिंह ने शिक्षकों के साथ झाडू लगाकर साफ-सफाई की। कला संकायाध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कौशल संग्रहालय एवं श्रीराम शोध पीठ में श्रमदान किया गया। गणित एवं सांख्यिकी विभाग में प्रो0 चयन कुमार मिश्र ने विभाग की साफ-सफाई की। प्रचेता भवन में स्थापित जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, हिन्दी विभाग, एवं योगा विभाग के शिक्षकों ने साफ-सफाई में हिस्सा लिया। शारीरिक शिक्षा विभाग एवं समाजकार्य विभाग में शिक्षकों ने भी श्रमदान किया। विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में प्रो0 रमापति मिश्र एवं एमबीए संकायाध्यक्ष प्रो0 अशोक शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने बढच़ढ कर परिसर की साफ-सफाई की। इस मुहिम में विश्वविद्यालय ग्रीन समिति के सचिव डाॅ0 विनोद चैधरी, प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तव, डाॅ विनय मिश्र, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, डाॅ0 मुकेश वर्मा, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अनिल कुमार सिंह, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 निखिल उपाध्याय, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 संतोष पाण्डेय, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, डाॅ0 आलोक श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, गिरीश चन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने परिसर एवं विभागों की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
0 comments: