रिपोर्ट-दृष्टान्त हेम
अयोध्या। कार्यक्रम का सफल आयोजन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नगर विधायक ने कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना के प्रमाण-पत्र व दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की चेक का वितरण किया। नगर विधायक ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुये कहा कि देश के विकास में नारी शक्ति का अहम योगदान है, महिलाओं का सम्मान करके ही देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है। हमारे देश की महिलाओं ने आध्यात्मिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आदि क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है।
नारी उत्थान और उनके सम्मान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा अग्रणी रहीं है और आगे भी रहेगी। केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एंटी स्कवायड, मातृत्व सेवा सम्मान योजना जैसी अनेकों योजनाएं लागू की है। नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति का शुभारम्भ किया गया है। रामनवमी तक चलने वाले इस विशेष अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर औद्योगिक इकाइयों तक, स्कूल कैम्पस से लेकर सरकारी विभागों तक हर जगह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ाने के लिए मिशन रूप में किया जा रहा है।अपने बच्चों, परिवार व आस-पास के लोगों को स्त्री के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्वावंलम्बन की भावना के प्रति जागरूक करें। एक-एक बेटी और महिला की सुरक्षा, सशक्तिकरण सुनिश्चित करने का संकल्प लेकर मिशन शक्ति को सफल बनायें, साथ ही कोरोना से स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह, बी0डी0ओ0 मिल्कीपुर ज्योति शर्मा, श्रुति गुप्ता, प्रधानाचार्य के0के0 लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
0 comments: