रिपोर्ट:राघवेंद्र मिश्र
बीकापुर। उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक परिवार धरने पर बैठ गया है, परिवार का आरोप है कि उप जिलाधिकारी बीकापुर के आदेश की अवहेलना करते हुए हैदरगंज पुलिस लगातार इस मामले को उलझा रही है। जिससे जिससे पीड़ित पक्ष का घर में रहना दुश्वार हो गया है। पीड़िता ने दावा किया कि जब तक उसको न्याय नहीं मिल जाएगा, वह और उसका परिवार उप जिलाधिकारी के न्यायालय की दहलीज पर से टस से मस नहीं होंगे।
बीकापुर तहसील में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक परिवार उप जिलाधिकारी बीकापुर की दहलीज पर न्यायर्थ धरना रत हो गया। शनिवार करीब शाम 3:00 बजे हुई अप्रत्याशित घटना से उप जिलाधिकारी बीकापुर कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात अहलमद वा अन्य कर्मचारी सकते में आ गई। घंटों की मिन्नत ओं के बाद भी जब धरना रथ परिवार न्याय पाए बिना बैरंग लौटने को तैयार नहीं हुआ तो उन्हें उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धरने पर बैठा परिवार थाना हैदरगंज की सराय मनोहर गांव का है। और उसकी शिकायत भाई द्वारा संयुक्त निकासी गेट को अवरुद्ध किए जाने संबंध में है। धरने पर बैठे अंजली दुबे व उसके पति ने आरोप लगाया कि उप जिलाधिकारी बीकापुर के आदेश की अवहेलना करते हुए हैदरगंज पुलिस लगातार इस मामले को उलझा रही है। जिससे जिससे पीड़ित पक्ष का घर में रहना दुश्वार हो गया है। पीड़िता ने दावा किया कि जब तक उसको न्याय नहीं मिल जाएगा वह और उसका परिवार उप जिलाधिकारी के न्यायालय की दहलीज पर से टस से मस नहीं होंगे। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता को भागते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार वापस जाने के लिए तैयार हुआ।
0 comments: