15 October 2020

अपहृत युवक का शव बनारस में मिला, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट-पी के सोनी 

हैदरगंज। थाना क्षेत्र के विशुन बाबा देव स्थल पर दौड़ लगाने जा रहे कटौना के अपहृत युवक आशीष वर्मा का आपहरण कर हत्या कर अपहरणकर्ताओं ने शव सुल्तानपुर के टाटिया नगर पुल से गोमती नदी में फेक दिया। इसके बाद इलाके का माहौल गर्म हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी ग्रामीण अयोध्या शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम, थानाध्यक्ष हैदरगंज, पीएसी टीम के साथ गोताखोर दो मोटर बोट पर सवार होकर लगातार गोमती नदी के रास्ते खोज रहे थे, टीम जौनपुर क्रास कर रही थी कि तीसरे दिन रात में टीम को शव का पता चल ही गया। शव बनारस जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव के पास ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दिया इसके बाद बनारस पुलिस ने इसकी सूचना अयोध्या पुलिस को दिया और चौबेपुर पुलिस ने शव बाहर निकलवा लिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने तत्काल शव की शिनाख़्त साथ गये परिजन से कराया। जानकारी के अनुसार शिनाख्त के बाद मृतक युवक पोस्टमार्टम वाराणसी में हुआ और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार वाराणसी में ही गंगा के किनारे हरिश्चंद्र घाट पर किया। बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते युवक आशीष वर्मा का अपहरण कर हत्या कर दी गयी।पुलिस में मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया और पूछतांछ में हत्या कर शव को पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गोमती नदी में फेंके जाने बात सामने आई, जिसके बाद से लगातार पुलिस और गोताखोर शव के तलास में जुटे थे और 6 दिन तक अपहृत युवक का शव लगातार गोमती नदी के तेज बहाव से बहता रहा। आखिर पुलिस का प्रयास रंग ले आया नहीं तो गोमती नदी और गंगा नदी के मिलन स्थल के आगे शव के बह जाने पर सब प्रयास बेकार हो जाता। वही तहसील प्रशासन द्वारा खलियान की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिराने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है, जिसमें 5 दिन का अवैध निर्माण किए हुए लोगों को समय दिया गया है। इसी के साथ ही क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक के शव का देर शाम अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर कर दिया गया है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: