20 October 2020

डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस


रिपोर्ट-राजेश उपाध्याय 

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा वह डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 190 मामले प्रस्तुत हुए 190 मामलों के सापेक्ष मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। हालांकि करीब 2 घंटे विलंब से पहुंचे डीएम व एसएसपी की प्रतीक्षा में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता इंतजार में खड़े रहे।नियत समय तक 190 शिकायतकर्ता ही अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हो सके सैकड़ों की संख्या में शिकायतकर्ता मायूसी रहे समय अभाव के चलते उन्हें अपनी शिकायत डीएम एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका ही नहीं मिला।

 शिकायतकर्ताओ में  खेमापुर गांव निवासी सुशीला देवी ने शिकायत किया कि उसका नाम शासन द्वारा स्वीकृत   सूची में होने के बाद भी उसे आवास नही दिया गया।  ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा उसका नाम सूची से कटवा दिया जाता है मरेमा गांव की रामकली ने शिकायत किया कि विपक्षी छोटेलाल द्वारा चक मार्ग पर गंदा पानी भर दिया जाता है जिससे उसे घर आने जाने में असुविधा होती है शिकायतकर्ता जगदेव निवासी रेवना ने शिकायत किया कि उसके चक को जाने वाले चक मार्ग पर विपक्षी उदय भान आदि ने कब्जा कर लिया है रोकने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। आमादा फौजदारी होते हैं मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल चकबंदी व राजस्व की टीम को समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात गांव में पहुंचकर चकमार्ग खाली कराए जाने का निर्देश दिया है अखिल कुमार सिंह निवासी गौहनिया  अमानीगंज ने शिकायत की विपक्षी विपक्षी अविनाश सर्वजीत व महेंद्र सिंह धनंजय के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं जिससे आम जनता के आवागमन में  बाधा उत्पन्न हो रही है शिकायत की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर पैमाइश कराते हुए उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।तिन्दौली निवासी बिनोद तिवारी ने शिकायत किया कि उसके खेत के बगल सरकारी भूमि पर पेड़ लगे है जिससे फसल की पैदावार प्रभावित होती है पेड़ो की डालो की छंटाई की मांग शिकायतकर्ता ने की है। पलिया जगमोहन सिंह गांव निवासी विजय सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी दादी सोना देवी के  रूल 109 के तहत चकबंदी में वाद दायर किया था जिसकी पत्रावली ही कर्मचारियों द्वारा गायब कर दी गई इसी गांव के अशोक कुमार सिंह ने शिकायत किया कि गाटा संख्या 353 रकबा 70 एयर भूमि पर विपक्षी राज भगत सिंह द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा है जबकि शिकायतकर्ता द्वारा उक्त जमीन के संबंध में सिविल सूट कर रखा है प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है इसके बावजूद सरकारी मशीनरी के बलबूते जबरन निर्माण कर रहा है वही बकौली निवासिनी गायत्री पत्नी स्वर्गीय विशाल सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके ससुर की मृत्यु के पश्चात उसके पति के दो सगे भाइयों ने संपूर्ण जमीन लेखपाल महेंद्र प्रताप चौधरी को हमराह करते हुए अपने नाम करा ली वह अपने दो बच्चों के साथ मारी मारी फिर रही है उसे घर में भी नहीं रहने दिया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने 1 सप्ताह के भीतर जमीन उसके नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया साथ ही दोषियों के खिलाफ जांच कराते हुए कार्यवाही का भी आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया।

 समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा प्रशिक्षु आईपीएस व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर पलास बंसल तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी नायब तहसीलदार मिल्कीपुर  हृदय राम तिवारी खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ज्योति शर्मा सीएमओ घनश्याम सिंह डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी एसडीओ विद्युत ऋषिकेश यादव अधिशासी अभियंता विद्युत ए के शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: