रिपोर्ट:राजेश उपाध्याय
अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गाँव में सोमवार सुबह सुबह पुरानी रंजिश को लेकर लामबंद होकर दबंगों ने पडोस में रहने वाले परिवार के घर के अन्दर घुस कर हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। सरिया, बांका और लाठी डंडे से लैस दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। गुहार होने पर जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो हमलावर वहाँ से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ एक महिला र्दुगा वती की हालत गंभीर बतायी गयी है!
खण्डासा पुलिस को दी गई तहरीर मे अमावा सूफी गाँव निवासी प्रदीप मौर्य पुत्र शिव करन ने कहा है कि सुबह सात बजे के लगभग जब परिवार के लोग घर में थे तभी पडोस के रहने वाले कृष्ण कुमार, राजेश उनकी माँ और कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक घर में घुस कर सरिया बांका और लाठी से, हमला कर दिया जिसमे र्दुगा वती, कुसुमायुध व प्रदीप का सिर फट गया गुहार लगाने पर जब गाँव के लोग आये तब जाकर पीड़ित की जान बच सकी।
थाना अध्यक्ष खण्डासा संतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर गंभीर धाराओं में तीन ज्ञात व अन्य के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को इलाज के लिए खण्डासा सीएचसी में भर्ती कराया गया उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
0 comments: