अयोध्या। श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये अधिग्रहित की जा रही किसानों की जमीनों पर उचित मुआवजा न मिलने के लिये एक तरफ जहां धर्मपुर, कुटिया व गंजा के गांव के किसान आक्रोशित हैं तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने भी अब इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से किसानों के साथ अन्याय कर रही है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समाजवादी पार्टी कार्यायल पर आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रशासन जो बर्बरता किसानों के साथ दिखा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने एसडीएम सदर किसानों को धमकाने व जबरदस्ती मकान गिराने का आरोप लगाया है। उनका सवाल उठाया कि जब किसानों का मकान गलत तरीके से बन रहा तो उन्हें पहले क्यों नहीं रोका गया और जब किसान गलत थे तो उनको नोटिस देना चाहिये था, उन्होंने कहा कि योगी सरकार का रवैया बहुत ही गलत है, उन्होंने मांग की है योगी सरकार किसानों के साथ अन्याय न करें बल्कि उनके साथ न्याय करें तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है इस मामले में उपजिलाधिकारी, लेखपाल, नायब तहसीलदार की संलिप्तता की जांच होनी चाहिये। वहीं पीडि़त महिला मालती तिवारी ने कहा कि हम सब वहां चार पीढ़ी से वहां रहे है और हम लोग जानवरों के लिये सरिया बनावा रहे थे और उसी दौरान हमारा मकान गिरवा दिया गया, उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगायी है। कुढ़ाकेशवपुर के रहने वाले अमित कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है मेरा मकान बन रहा था इसी दौरान बिना सूचना एसडीएम आईं और हमारा मकान गिरवा दिया, हम उनसे निवेदन करते रहे लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
15 October 2020
Author: टीम जनसंंपर्क
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: