रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आमरण-अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास का स्वास्थ्य अब बिगड़ रहा है। वह छः दिनों से अन्न-जल का त्यागकर अनशन पर हैं। इस दौरान उनका वजन 95.35 से घटकर 66 किलो हो गया है। फिर भी जिले का कोई आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि अनशनरत महंत का कुशलक्षेम जानने की कोशिश नही किया। इससे परमहंस के समर्थकों में खासी नाराजगी है। शनिवार को अयोध्या तीर्थ पुरोहित और सखी समाज भी अनशनकारी महंत के समर्थन में आगे आया। साथ ही कथावाचिका साध्वी किशोरी रामलला के विग्रह को लेकर समर्थन देने पहुंची। इस दौरान अनशनरत परमहंस दास ने कहा कि आज देश की एक बेटी रामलला को लेकर आयी और मुझे समर्थन दिया है। रामलला की कृपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी सुधि लें और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें। हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 12 अक्टूबर से मेरा आमरण-अनशन चल रहा है। हिंदू, हिंदी, हिंदुस्तान के आस्तित्व को बिना हिंदू राष्ट्र घोषित किए नही बचाया जा सकता है। जिस तरह से कश्मीर में हिंदुओं को खत्म कर दिया गया। उसी तरह से मुस्लिम समाज के लोग पूरे देश में जिहादी मानसिकता लेकर षड़यंत्र रच रहे हैं। देश का विभाजन मुसलमानों के कारण ही हुआ। पूरी दुनिया में हिंदुओं के लिए कोई भी देश नही है। हिंदुओं को कम से कम हिंदुस्तान ही मिल जाए। तो बड़ी बात है इसलिए हिंदुस्तान को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। वरना हिंदू, हिंदी, हिंदुस्तान का नामो-निशान 10 साल के अंदर मिट जाएगा। अन्न-जल का त्यागकर मैं छः दिनों से आमरण-अनशन पर हूं, जिसको लेकर देश की बहन-बेटियों को बड़ी पीड़ा और तकलीफ है। आज देश की एक बेटी का रामलला को लेकर समर्थन देने आना। इस संवेदना का परिचायक है। देश की बहन-बेटियां चाहती हैं कि पीएम मोदी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रहे हैं। तो बेटी की आवाज सुनकर हमारी मांग को पूरी करें। इस मौके पर दशरथगद्दी महंत बृजमोहन दास, सखी समाज की राजेश्वरी सखी बाबा वृंदावन, शिवानी शरण, पूजा शरण, शोभा शरण, शिला शरण, अनीता शरण, चंद्रकला शरण और तीर्थ पुरोहित समाज से राजेश पांडेय, लल्लन पांडेय, श्रवण कुमार पांडेय, प्रदीप पांडेय, जुगुल किशोर पांडेय आदि उपस्थित रहे।
0 comments: